Left Banner
Right Banner

बिहार चुनाव: सीट शेयरिंग को लेकर दिल्ली में जल्द होगी NDA की मीटिंग, पटना में कल से दो दिन की मैराथन बैठक

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्र की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी अगले 2 से 3 दिन में सीट बंटवारे को लेकर NDA के सहयोगियों के साथ चर्चा करेगी. जानकारी के मुताबिक, इसके लिए अगले 2-3 दिनों में दिल्ली में एक बड़ी बैठक बुलाई जा सकती है. इसमें बीजेपी , जेडीयू, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और  सीटों के बंटवारे को लेकर बीजेपी नेता चर्चा करेंगे.

बताया जा रहा है कि सीट शेयरिंग के बाद ही यह तय होगा कि किस सीट से कौन सी पार्टी चुनाव लड़ेगी. दूसरी ओर विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की अपनी भी तैयारी शुरू हो गई है. इसके लिए बिहार की राजधानी पटना में बीजेपी प्रदेश चुनाव समिति की बैठक 4 और 5 अक्टूबर को पटना में होगी.

पटना की बैठक में मौजूद रहेंगे ये नेता

यह बैठक बीजेपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सह प्रभारी केशव प्रसाद मौर्य और सीआर पाटिल की मौजूदगी में होगी. प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी बैठक में रहेंगे. चुनाव समिति की बैठक में बीजेपी अपनी सीटों और उम्मीदवारों पर चर्चा करेगी.

माना जा रहा है कि पटना की बैठक के बाद दिल्ली में बिहार बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक होगी. इसके बाद दिल्ली में पीएम मोदी, अमित शाह, बीजेपी चीफ जेपी नड्डा समेत अन्य सदस्यों की मौजूदगी में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाई जाएगी.

दरअसल, आने वाले दिनों में चुनाव आयोग बिहार में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. बीजेपी की पूरी कोशिश है कि चुनाव के ऐलान से पहले राज्य में सीटों को लेकर स्थिति स्पष्ट हो जानी चाहिए ताकि सहयोगी दलों के सामने चुनाव प्रचार के लिए किसी भी तरह की असमंजस की स्थिति न रहे. एक बार सीटों को लेकर स्थिति साफ हो जाएगी तो राजनीतिक दल पूरी ताकत के साथ प्रचार मैदान में उतर जाएंगे.

चिराग पासवान से लेकर जीतन राम मांझी तक पर नजर

हालांकि, सीटों का बंटवारा इतना आसान नहीं माना जा रहा है. लोकसभा चुनाव में बीजेपी अपने कई सहयोगी दलों को मनाने में कामयाब रही थी, लेकिन अब देखना है कि इस बार सीटों को लेकर क्या समीकरण सेट होते हैं. चिराग पासवान से लेकर जीतन राम मांझी तक ज्यादा से ज्यादा सीटों की डिमांड कर रहे हैं.

ओम प्रकाश राजभर कर चुके हैं सीटों की डिमांड

दूसरी ओर यूपी की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी भी इस बार बिहार चुनाव के मैदान में उतरने की पूरी तैयारी कर रखी है. पार्टी के नेता और मुखिया ओम प्रकाश राजभर कई कार्यक्रमों में यह बात बोल चुके हैं कि इस बार के विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी भी किस्मत आजमाएगी. ऐसे में अब देखना है कि बीजेपी अपने सहयोगी दलों के नेताओं को किस तरह से हैंडल करती है और साथ लेकर चलने के लिए कौन सा फॉर्मूला अपनाती है.

Advertisements
Advertisement