Bihar: धरना प्रदर्शन में शामिल एक कर्मचारी की तबीयत बिगड़ी पैसे के अभाव में हुई मौत

बेतिया : राम लखन सिंह यादव कॉलेज बेतिया में महाविद्यालय दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ का सदस्य धर्मेन्द्र कुमार उर्फ भोला कुमार पैसे के अभाव के कारण इलाज समय से नहीं हो सका जिस कारण आज स्वर्ग सिधार दिया. बता दे कि दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ द्वारा विगत 18 जून से अपने वेतन की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कररहे थे. इसी धरना प्रदर्शन में धर्मेंद्र कुमार उर्फ भोला भी अपनी बकाया वेतन की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहा था. धरना प्रदर्शन के दौरान ही उसकी अचानक तबीयत खराब हो गई और उसे बेतिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान कल रात में उसका देहांत हो गया. परिजनों का कहना है कि पैसे की किल्लत से इनका समुचित इलाज नहीं हो सका है. जिस कारण उनकी मौत हो गई.

पत्नी मुन्नी देवी का कहना है कि विगत 10 महीने से राम लखन सिंह कॉलेज द्वारा इनका वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा था. इनके इलाज में ही हम लोगों ने अपना चार कट्ठा खेत बेचकर लगा दिया और पैसे की दिक्कत से इनका समुचित इलाज हम लोग नहीं कर पाए.जिस कारण कल इनका देहांत हो गया. कॉलेज के प्राचार्य अभय कुमार से हम लोगों ने बहुत विनती किया कि आप कम से कम इन पर रहम खा कर पैसे का भुगतान कर दें ताकि इनका समुचित इलाज करवा सके,परंतु इन्होंने हम लोगों की एक न सुनी. यदि कॉलेज द्वारा वेतन की भुगतान कर दिया गया रहता तो आज जिंदा रहते. वही शव को आरएलएसवाइ कॉलेज के प्रशासनिक भवन के सामने रखकर आज पूरे दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ धरना प्रदर्शन दिए हुए हैं.

संघ के सदस्य ऋषि कुमार ने बताया कि जब धरना पर धर्मेंद्र बैठा था.तभी इसकी तबीयत खराब हो गई.हम लोग कॉलेज के प्राचार्य अभय कुमार के पास मिलने गए और बोले कि हम लोग का वेतन का भुगतान न करें परंतु भोला का तबीयत खराब है। इसका वेतन का भुगतान कर दे. ताकि इसकी समुचित इलाज हो सके लेकिन प्राचार्य ने हम लोग की एक न सुनी और इनका भुगतान नहीं किया जिससे आज भोला हमलोगों के बीच नहीं रहा.

Advertisements