बिहार : शाहकुंड CHC में “सशक्त नारी, स्वस्थ परिवार” कार्यक्रम का शुभारंभ

भागलपुर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहकुंड में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर “सशक्त नारी, स्वस्थ परिवार” कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. उद्घाटन सुल्तानगंज विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल ने फीता काटकर किया. यह अभियान 17 सितंबर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती (2 अक्टूबर) तक चलेगा.

कार्यक्रम में पूर्व भाजपा अध्यक्ष प्रफुल्ल कुमार उर्फ बबलू, जदयू प्रखंड अध्यक्ष विनय कुमार मंडल, स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी जयप्रकाश सिंह समेत कई स्वास्थ्यकर्मी, जनप्रतिनिधि और महिलाएं उपस्थित रहीं.इस मौके पर विधायक ने कहा कि अभियान के दौरान महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। साथ ही मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने पर जोर दिया गया.

इस दौरान मीडिया ने विधायक से पहले वितरित हुई जच्चा-बच्चा किट और खाद्य सामग्री की अनियमितताओं को लेकर सवाल किया. सूत्रों के अनुसार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आए शुद्ध घी और समापड़ी के 60–65 पैकेट पहले ही निकाल लिए गए थे, जिन्हें प्रसूता महिलाओं के लिए भेजा गया था. बताया गया कि कई मामलों में पैकेट खोलकर सामग्री दी गई. जब विधायक से इस पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने सीधे जवाब देने से बचा. हालांकि बाद में उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले की पूरी जांच कराई जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई होगी.

Advertisements
Advertisement