Bihar: पटना का जक्कनपुर इलाका शुक्रवार की रात गोलियों की आवाज से थर्रा उठा, पटना के जक्कनपुर संजय नगर रोड नंबर 10 में शुक्रवार की रात लगभग 10 बजे स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने अंतरराज्य गिरोह का कुख्यात अपराधी को एनकाउंटर में ढेर कर दिया.STF ने सारण जिले के कुख्यात अपराधी अजय कुमार राय उर्फ काका को एनकाउंटर में मार दिया.
बताया जाता हैं कि STF को गुप्त सुचना मिली थी की सारण जिले का कुख्यात अपराधी अजय कुमार राय अपने गुर्गों के साथ पटना के जक्कनपुर इलाके संजय नगर में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के मकसद से आया हुआ है. जिसके बाद STF के इंस्पेक्टर दिवाकर कुमार के नेतृत्व में टीम तैयार किया गया और मकान की घेराबंदी की गई.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
एनकाउंटर में मारा गया कुख्यात
STF ने जब मकान की घेराबंदी कर अजय कुमार राय को सरेंडर करने के लिए कहा तो कुख्यात अपराधी अजय कुमार राय अपने गुर्गों के साथ मिलकर STF फायरिंग शुरू कर दी. गोली चलने के फौरन बाद STF ने भी मोर्चा संभाला गोली चलानी शुरू कर दी. इस बीच दोनों तरफ से 15-20 राउंड गोलियां चली, गोलीबारी की इस घटना में STF टीम को नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर दिवाकर कुमार गोलियों से घायल हो गए. वही दूसरी तरफ STF की जवाबी कार्रवाई में सारण जिले का कुख्यात एवं मास्टरमाइंड अपराधी अजय कुमार राय पुलिस एनकाउंटर में ढेर हो गया. हालांकि इस मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी अजय कुमार राय के गुर्गे फरार हो गए. जिसकी तलाश में STF छापेमारी कर रही हैं.
बताया जाता हैं की कुख्यात अपराधी अजय राय के विरुद्ध हरियाणा व बिहार के सारण और आरा में मामले दर्जनों संगीन मामले दर्ज हैं. इनमें सबसे अधिक सारण में हैं. डकैती, लूट, हत्या और आर्म्स एक्ट के मामले में वह वांछित था. कुख्यात अपराधी अजय कुमार राय चंदन सोनार गैंग का मुख्य सदस्य था. जिस पर 50 हजार का इनाम भी था. बताया जाता हैं कि चंदन सोनार का सबसे बड़ा गिरोह हैं. इसी गिरोह ने दमन दीव के कारोबारी का अपहरण किया था और कारोबारी को छपरा में ही लाकर रखा था,जिसके एवज में फिरौती में 9 करोड़ लिया था. इस गिरोह पर अपरहण, बैंक डकैती, लूट और आर्म्स एक्ट के कई मामले अलग अलग जिलों एवं अन्य राज्यों में दर्ज है.
STF के डीआईजी विवेकानंद ने बताया कि कुख्यात अपराधी अजय कुमार राय उर्फ काका अपने गुर्गों के साथ जक्कनपुर इलाके में अपनी पहचान छुपा कर रह रहा था, जिसकी सुचना STF को मिली थी.अजय कुमार राय एक कुख्यात और पेशेवर अपराधी है.जिस पर 50 हजार का इनाम भी था.STF ने जब कुख्यात अपराधी को सरेंडर करने के लिए कहा तो अजय राय के द्वारा फायरिंग की गई,STF ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसके परिणामस्वरूप इस एनकाउंटर में अंतरराज्य गिरोह का मास्टरमाइंड एवं सारण जिले का कुख्यात अपराधी अजय कुमार राय की मौत हो गई है. STF ने अजय राय के पास से एक पिस्टल चार जिंदा बरामद की है.