Left Banner
Right Banner

बिहार: शेखपुरा में करंट लगने से इंजीनियर की मौत, परिवार में शोक

शेखपुरा : नगर क्षेत्र के गिरिहिंडा मुहल्ले में शनिवार को करंट लगने से 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई. युवक को अचेतावस्था में सदर अस्पताल शेखपुरा ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान अर्जुन चौधरी के पुत्र सुनील कुमार चौधरी के रूप में हुई है. घटना के बाद परिवार में गहरा शोक छा गया है.

सुनील अपने काम के सिलसिले में बिहार से बाहर एक कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत था. वह दशहरा की छुट्टियों में घर आया था और त्योहार मनाने के लिए परिवार के साथ था.भाई बिट्टू कुमार चौधरी ने बताया कि सुनील स्नान के लिए बिजली के हीटर से पानी गर्म कर रहा था. इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

नगर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में लिखित शिकायत मिलने पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.घटना ने परिवार और इलाके में सुरक्षा के महत्व को फिर से उजागर कर दिया है.

Advertisements
Advertisement