बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय को मिला खिताब, श्रेष्ठ इमर्जिंग अवॉर्ड से सम्मानित

बिहार में शिक्षा जगत में लगातार सुधार दिखाई दे रहा है. देश के दूसरे प्रदेशों में भी बिहार की शिक्षा व्यवस्था की खूब प्रशंसा हो रही है. आज से बीस साल पहले की तरह अब छात्रों का यहां से कहीं और पलायन नहीं हो रहा है. दूसरे प्रदेशों के बच्चे भी बिहार में शिक्षा हासिल कर रहे हैं. इसी श्रेणी में बिहार को एक अहम सम्मान मिला है.

Advertisement

दरअसल बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय को बेस्ट एमर्जिंग विश्वविद्यालय 2024 का खिताब मिला है. यह प्रदेश के लिए गौरव की बात है. बिहार के शिक्षा जगत में इसका सकारात्मक संदेश गया है. इंडियन सोसाइटी फॉर टेक्निकल एजुकेशन (आईएसटीई) की ओर से यह सम्मान दिया गया है.

पंजाब के मंत्री हरपाल सिंह चीमा के हाथों मिला सम्मान

पंजाब के रोपर में हाल में लैमरिन टेक स्कील यूनिवर्सिटी में आयोजित 54वें आईएसटीई राष्ट्रीय वार्षिक कंवेशन प्रोग्राम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेश कांत वर्मा और कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार को पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा के हाथों यह सम्मान दिया गया. सम्मान मिलने के बाद कुलपति और कुलसचिव ने आभार जताया.

सम्मान समारोह में गणमान्य हस्तियां थीं मौजूद

इस अवसर पर आयोजित समारोह में नीति आयोग के सदस्य डॉ विनोद कुमार पाल समेत अनेक दिग्गज गणमान्य हस्तियां मौजूद थीं. विश्विद्यालय को मिला यह सम्मान यहां शिक्षा के लगातार बेहतर होते स्तर का प्रमाण माना जा रहा है. यह विश्विद्यालय देश के नामचीन शिक्षण संस्थानों में मजबूती से अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहा है. बिहार के छात्र यहां नामांकन लेकर अपने-अपने भविष्य को संवार रहे हैं.

Advertisements