Bihar: पटना में प्रशासन की लापरवाही का नमूना: कुत्ते के नाम जारी हुआ आवासीय प्रमाण पत्र, डीएम ने दिए जांच के आदेश

पटना: बिहार की राजधानी पटना के मसौढ़ी अंचल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां प्रशासन ने एक कुत्ते के नाम पर आवासीय प्रमाण पत्र जारी कर दिया. जारी प्रमाण पत्र में लाभुक का नाम “डॉग बाबू”, पिता का नाम “कुत्ता बाबू” और माता का नाम “कुतिया देवी” दर्ज है. यह मामला सामने आने के बाद जिले के वरिष्ठ अधिकारियों में हड़कंप मच गया है.जानकारी के अनुसार, यह प्रमाण पत्र 24 जुलाई 2025 को मसौढ़ी अंचल कार्यालय से जारी किया गया था. इसमें गांव- काउली चक, वार्ड संख्या-15, थाना- मसौढ़ी, प्रखंड- मसौढ़ी, जिला- पटना का उल्लेख किया गया है. इतना ही नहीं, इस प्रमाण पत्र पर राजस्व अधिकारी मुरारी चौहान की डिजिटल हस्ताक्षर भी मौजूद है. प्रमाण पत्र संख्या BRCCO/2025/15933581 दर्ज है.

Advertisement

मामले की गंभीरता को देखते हुए पटना के जिलाधिकारी त्याग राजन ने इस प्रकरण की जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने मसौढ़ी अनुमंडलाधिकारी को 24 घंटे के भीतर विस्तृत रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है. डीएम ने ट्वीट कर जानकारी दी कि प्रमाण पत्र को रद्द कर दिया गया है और प्रथम दृष्टया यह स्पष्ट है कि आवेदन को उसी समय रिजेक्ट कर देना चाहिए था.

फर्जी तरीके से कराया गया आवेदन

मसौढ़ी अनुमंडलाधिकारी ने बताया कि यह आवेदन किसी शरारती तत्व द्वारा फर्जी तरीके से कराया गया है. मामले की गहराई से जांच की जा रही है. जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय एवं अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी. यह घटना सरकारी तंत्र में फैली लापरवाही और डिजिटल प्रक्रिया की सतर्कता की पोल खोलती है. अब देखना यह है कि प्रशासन इस मामले में दोषियों पर कब तक कार्रवाई करता है.

Advertisements