जमुई : हालांकि बिहार राज्य के प्रत्येक जिले में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के प्रयास लगातार जारी हैं. इसी कड़ी में सोमवार को उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस लाइन परिसर में लगभग 4761.575 लीटर देसी और विदेशी शराब को नष्ट कर दिया। बोतलों को जेसीबी मशीन की मदद से तोड़ा गया और मौके पर अधिकारियों की मौजूदगी में पूरी प्रक्रिया संपन्न हुई.
इस अभियान की निगरानी बरहट अंचलाधिकारी मयंक अग्रवाल और उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने की. उन्होंने बताया कि जब्त शराब को नष्ट करने की कार्रवाई विभागीय सचिव और जिलाधिकारी जमुई के निर्देश पर की गई है। जिले के विभिन्न थानों में दर्ज मामलों से बरामद शराब को एकत्र किया गया था. उन्होंने कहा कि अब तक लंबित मामलों में जब्त शराब को भी जल्द नष्ट कर दिया जाएगा ताकि कोई भी अवैध सामग्री सुरक्षित न रह सके.
अधिकारियों के मुताबिक प्रशासन शराबबंदी कानून को लेकर पूरी तरह गंभीर है. अवैध कारोबारियों के खिलाफ लगातार छापेमारी चल रही है और कई जगहों पर बड़ी मात्रा में शराब जब्त की जा चुकी है. इस दौरान उत्पाद निरीक्षक मधुसूदन यादव समेत विभागीय कर्मी भी मौजूद थे.प्रशासन ने साफ किया है कि शराबबंदी कानून का उल्लंघन किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आमजन से अपील की गई है कि वे न केवल खुद कानून का पालन करें बल्कि अवैध कारोबार की सूचना भी प्रशासन तक पहुँचाएँ.स्थानीय जानकारों का मानना है कि इस तरह की कार्रवाई से अवैध धंधे पर अंकुश लगेगा और शराबबंदी कानून को लागू करने की दिशा में यह एक ठोस कदम साबित होगा.