भागलपुर : इसीपुर थाना क्षेत्र के बाघमारा चौक के पास उस वक्त हड़कंप मच गया जब शराब बेचने की सूचना पर छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस हमले में उत्पाद विभाग के एसआई राकेश कुमार बादल और वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. हमलावर न केवल पकड़े गए तीन शराबियों को छुड़ाकर ले गए, बल्कि विभाग की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
जानकारी के अनुसार, उत्पाद विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि इलाके में अवैध रूप से शराब की बिक्री हो रही है. इसके बाद टीम मौके पर पहुंची और छापेमारी कर तीन शराबियों को गिरफ्तार किया टीम ने एक बोतल शराब भी बरामद की थी .बताया जाता है कि जब गिरफ्तार शराबियों को वाहन में बैठाया जा रहा था, तभी चार मोटरसाइकिलों पर सवार करीब आठ लोग लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंचे और अचानक हमला बोल दिया .
हमलावरों ने गाड़ी पर लाठी-डंडों से प्रहार कर आगे का शीशा तोड़ दिया और पकड़े गए शराबियों को छुड़ा ले गए .घटना के बाद उत्पाद विभाग की टीम ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही स्थानीय थानाध्यक्ष मनीष कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, तब तक सभी हमलावर फरार हो चुके थे घायल एसआई और चालक को प्राथमिक उपचार के बाद रेफरल अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है पुलिस ने बताया कि हमलावरों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उत्पाद विभाग की टीम पर इस तरह के हमले को लेकर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाने की बात कही है.