सालिमपुर : सालिमपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव के पास एक ही परिवार के पांच लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग की गई, जिसमें इंगलेश यादव की मौके पर मौत हो गई. घटना उस समय हुई जब इंगलेश यादव अपने परिजनों के साथ जगदंबा स्थान मंदिर से ट्रक की पूजा कराकर लौट रहा था. अन्य जख्मी परिजनों का इलाज पटना में चल रहा है.
मृतक की पत्नी ने सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने नामजद आरोपी ज्वाला यादव को अलीपुर से गिरफ्तार कर लिया है. ज्वाला पर विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.
एसडीपीओ अभिषेक सिंह ने बताया कि वर्ष 2023 में शाहपुर में दो हत्याएँ हुई थीं, जिनमें इंगलेश यादव कांड संख्या 234/23 में नामजद था.अविनाश राज और अन्य ने इंगलेश यादव और उसके परिवार को मारने की योजना बनाई थी.घटना के बाद अपराधी नालंदा की ओर ट्रक से भागे, जिसे हरनौत से बरामद किया गया. मौके से एक थार गाड़ी भी जब्त की गई है. पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. मामला गंभीर है और प्रशासन पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने में जुटा है.