Bihar: बाढ़ के बीच फोल्डिंग पर शव लेकर 5 किलोमीटर पैदल चले परिजन, सिस्टम पर उठे सवाल

भोजपुर : भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड में बाढ़ की भयावह स्थिति ने मानवता को झकझोर देने वाला मंजर सामने लाया है. मंगलवार को दामोदरपुर गांव के लोगों को एक शव को फोल्डिंग चारपाई पर रखकर 5 किलोमीटर तक तेज बहाव के बीच पैदल चलना पड़ा, क्योंकि एंबुलेंस ने पानी में आगे बढ़ने से इनकार कर दिया.दरअसल, 30 वर्षीय विजय कुमार, जो कैंसर पीड़ित थे, की मौत इलाज के दौरान हो गई थी. परिजन विजय का शव आरा सदर अस्पताल से गांव लाने के लिए एंबुलेंस में ला रहे थे. लेकिन गैरा बाजार पुल पर पहुंचते ही ड्राइवर ने गाड़ी रोक दी और कहा कि पानी का बहाव तेज है, गाड़ी फंस जाएगी। उसने शव को वहीं उतारने को कहा और गाड़ी आगे नहीं ले गया.

विडंबना यह रही कि कुछ ही घंटे पहले बिहार सरकार के मंत्री केदार गुप्ता ने इसी क्षेत्र का निरीक्षण कर प्रभावितों को हरसंभव मदद देने की बात कही थी. मौके पर SDRF की टीम तैनात थी, जो अन्य लोगों को मदद भी कर रही थी, लेकिन विजय के शव को पार कराने में कोई सहायता नहीं की गई टीम मूकदर्शक बनी रही.मजबूर होकर विजय के परिजनों और गांव वालों ने शव को फोल्डिंग पर रखा और पानी के तेज बहाव के बीच 5 किलोमीटर तक पैदल चले. इस दौरान विजय की पत्नी रेखा देवी अपने पति के शव के पीछे-पीछे रोती-बिलखती चलती रही. यह दृश्य दिल को झकझोर देने वाला था.

विजय के चचेरे भाई मुन्ना कुमार ने कहा, “यह सिर्फ एक व्यक्ति की नहीं, पूरे सिस्टम की मौत है.” उन्होंने सवाल उठाया कि जब एंबुलेंस तक गांव नहीं पहुंच पा रही, तो राहत, स्वास्थ्य और सुरक्षा की बात करना बेमानी है.

 

Advertisements
Advertisement