औरंगाबाद: खेत में कृषि कार्य कर रहे एक किसान की वज्रपात से मौत हो गई. घटना औरंगाबाद जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खान कपसिया गांव की है. मृतक की पहचान उस गांव निवासी शिव महतो के 36 वर्षीय पुत्र सुभाष कुमार महतो के रूप में हुई है.
जानकारी के मुताबिक सुभाष घर से आधा किमी दूर खेत में धान रोपनी के लिए बिचड़ा उखाड़ने गया था और रोपनी के लिए खेत तैयार कर रहा था. इसी दौरान तेज बारिश होने लगी. अचानक वज्रपात की घटना घटित हुई. आसपास के लोगों ने सुभाष को देखा तो शोर मचाया. इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और जिंदा समझकर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने बताया कि सुभाष की 5 बेटियां और एक बेटा है. सुभाष की मौत के बाद 6 बच्चों के सिर से पिता से साया उठ गया. इस घटना के बाद से स्वजनों में शोक व्याप्त हैं. थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि वज्रपात की चपेट में आने से एक युवक की मौत हुई है. शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया हैं, मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही हैं.
Advertisements