बिहार : महानंदा नदी में डूबे किसान, तलाश जारी

किशनगंज : किशनगंज जिले के पौआखाली प्रखंड के खारुदह पंचायत मोरलबस्ती में शुक्रवार सुबह एक दुखद घटना घटी. 45 वर्षीय मोहम्मद सलीमुद्दीन मवेशियों के लिए चारा काटने गए थे, लेकिन महानंदा नदी पार करते समय गहरे पानी में समा गए और लापता हो गए. घटना अर्राबाड़ी कृषि कॉलेज बांध के पास हुई, जो खारुदह ग्राम पंचायत क्षेत्र में आता है.

सलीमुद्दीन अपने भाई आजाद हुसैन के साथ चारा काटने के लिए खेतों की ओर गए थे. दोनों अलग-अलग रास्ते से नदी पार कर रहे थे. तभी सलीमुद्दीन का पैर फिसला और वे गहरे पानी में चले गए. भाई आजाद ने मदद की कोशिश की, लेकिन तब तक वे पानी में समा चुके थे.घटना की सूचना मिलते ही पौआखाली थाना अध्यक्ष अंकित सिंह ने तुरंत पुलिस गश्ती दल भेजा. साथ ही एसडीआरएफ (राज्य आपदा मोचन बल) की टीम ने नदी में खोजबीन शुरू कर दी. हालांकि दूसरे दिन सुबह 11 बजे तक उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया.

सलीमुद्दीन की पत्नी अंसरी बेगम, बेटी सनोफर और दो बेटे अलतामास व अलताब घटना के बाद से बेहद परेशान हैं. परिवार के लोग सदमे में हैं, जबकि रिश्तेदार और पड़ोसी उन्हें सांत्वना देने पहुंच रहे हैं.स्थानीय प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया है. नदी में खोज अभियान लगातार जारी है. पुलिस और प्रशासन ने परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिया है. पूरे गांव में घटना को लेकर गहरा दुख और चिंता का माहौल है.

Advertisements
Advertisement