औरंगाबाद: सोमवार की देर शाम नदी में डूबने से एक किसान की मौत हो गई. घटना मदनपुर थाना क्षेत्र के गोंगरा गांव के पास स्थित केशहर नदी की है. मृतक की पहचान 68 वर्षीय श्याम गोस्वामी के रूप में की गई. जानकारी के मुताबिक सोमवार की शाम श्याम गोस्वामी खेत की ओर धान की खेती देखने गए थे. देर शाम वह अपने घर वापस लौट रहे थे. इस दौरान हल्का बारिश शुरू हो गई.
बारिश के कारण मिट्टी गीली होने से पैर फिसल गया और वे नदी में गिर गए. गहराई अधिक होने के कारण वह पानी में डूब गए. वहां आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया और घटना की जानकारी परिजनों को दी. स्थानीय गोताखोरों की मदद से क़रीब 2 घंटे बाद उनका शव घटनास्थल से तकरीबन 500 मीटर की दूरी से बरामद किया गया. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
परिजनों ने बताया कि मृतक के 3 बेटियां और एक बेटा है. सभी की शादी हो चुकी है। खेती किसानी से वह अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपा जाएगा. घटना की जानकारी मिलने पर जिप सदस्य शंकर यादवेंदु घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को ढाढ़स बंधाया है. उन्होंने जिला प्रशासन से मृतक के आश्रितों को मुआवजा की राशि दिलाए जाने की मांग की है.