बिहार: सड़क हादसे में घायल किसान की अस्पताल में मौत

बेगूसराय : बेगूसराय से एक दुखद घटना सामने आई है, जहां सड़क हादसे में घायल किसान खपति पाल (40) की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक, हेमंत पाल के पुत्र और **सोनमा गांव, वार्ड नंबर-6 के निवासी थे. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। यह हादसा बखरी थाना क्षेत्र में हुआ.

पड़ोसी मुकेश कुमार पाल ने बताया कि लखपति काफी मेहनती और अपने परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे. 20 सितंबर को सुबह लगभग 10 बजे, वह अपने खेतों की ओर जा रहे थे कि सोनमा दुर्गा स्थान के पास एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी. हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए और तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाए गए। इलाज के दौरान 23 सितंबर को उनकी मौत हो गई.

लखपति अपने परिवार का पालन-पोषण खेती और पशुपालन करके करते थे और पूरे गांव में उन्हें मेहनती और ईमानदार व्यक्ति के रूप में जाना जाता था. उनकी अचानक मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया. उनके परिवार के सदस्य अत्यंत दुखी हैं और लगातार रो-रोकर बुरे हाल में हैं.

गांव के लोग इस हादसे से स्तब्ध हैं और क्षेत्र में सड़क सुरक्षा को लेकर अधिकारियों से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में इस तरह के दुखद हादसे रोके जा सकें. लखपति की मौत ने पूरे समुदाय को शोक में डुबो दिया है और उनकी मेहनती जिंदगी के अचानक समाप्त होने से लोग गहरे दुख में हैं.

Advertisements
Advertisement