बिहार : किसानों के मसीहा बने सूरज सिंह यादव उर्फ सूरज बाबा के नेतृत्व में किसान महासम्मेलन का आयोजन

गया:  उद्योगपति से किसानों के मसीहा बने सूरज सिंह यादव उर्फ सूरज बाबा के नेतृत्व में किसान महासम्मेलन का आयोजन किया गया. भगवान विश्वकर्मा पूजा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसमें किसानों की भारी भीड़ उमड़ी.

सूरज सिंह यादव ने किसानों की प्रमुख समस्याओं को उठाते हुए कहा कि सिंचाई की समस्या और फसलों का वाजिब मूल्य न मिलना सबसे बड़ी चुनौती है. उन्होंने साफ कहा कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो किसानों के हक की लड़ाई मैदान में लड़ेंगे. उन्होंने जोर देकर कहा कि “फसल का उचित मूल्य हर हाल में दिलाकर रहेंगे. सूरज यादव ने स्थानीय विधायकों पर किसानों की समस्याओं को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया और कहा कि किसान अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं. उन्होंने ऐलान किया कि अतरी और वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे गया जिले के किसानों की मांगों को पटना तक पहुंचाया जाएगा। साथ ही अतरी विधानसभा क्षेत्र में “बढकी पईन” को एक बड़ा मुद्दा बताया.

गया जिला किसान सभा अध्यक्ष सिताराम यादव ने घोषणा की कि खिजरसराय के सरहबदा में किसानों की समस्याओं को लेकर 22 सितंबर से आंदोलन शुरू किया जाएगा. महासम्मेलन में बड़ी संख्या में किसान, युवा, महिलाएं और बुद्धिजीवी शामिल हुए। इस अवसर पर अनिल स्वामी, अनंत धीश अमन, डॉ. वीरेन्द्र कुमार समेत कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे.

Advertisements
Advertisement