बिहार : नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किसानों को किया गया जागरूक

औरंगाबाद : औरंगाबाद जिले के रफीगंज प्रखंड में सहकारिता विभाग ने किसानों को विभागीय योजनाओं से नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अवगत कराया. प्रखंड प्रसार पदाधिकारी अरुण कुमार के निर्देशन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

अखिल भारतीय समाज कल्याण संस्थान पटना के कलाकारों ने नाटक के माध्यम से किसानों को जागरूक किया गया. मगध सम्राट बिरहा गायक सह औरंगाबाद कला जत्था के टीम लीडर अखिलेश लाल यादव ने अपनी टीम के साथ नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों ने सहकारी विभाग की 13 योजनाओं की जानकारी प्रदान की.

अखिलेश लाल यादव ने पैक्स की सदस्यता लेने की प्रक्रिय, जाति, आय और मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने की जानकारी दी. कलाकारों ने बताया कि पैक्स पर कॉमन सर्विस सेंटर खुलेगा. उन्होंने किसानों को कोऑपरेटिव बैंक में खाता खोलने की सलाह दी. यह जागरूकता अभियान रफीगंज के भदवा, बलीगांव, भदुकीकला, चरकावा, ढोसीला, केराप, चौबड़ा, गोडीहा, सीहुली, लोहरा, चेव, बलार, दुगुल, अरथुआ और बघौरा पंचायतों में चलाया गया. कार्यक्रम में शिवानी शेरनी, श्याम कुमार,रवीन्द्र कुमार,अरविन्द कुमार,मुना यादव,अशीष कुमार, काजल कुमारी और बाबूलाल दास उपस्थित रहे.

Advertisements
Advertisement