बिहार के समस्तीपुर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पिता ने अपनी ही बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को बाथरूम में छुपा दिया.
पूरा मामला मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के टाडा गांव का है. मृतका की पहचान साक्षी के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक, साक्षी की मां ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी बेटी लापता है और हत्या की आशंका है.
शिकायत के बाद पुलिस साक्षी के घर पहुंची. वहां पुलिस ने देखा कि घर के बाथरूम में ताला लगा है. पुलिस ने ताला खुलवाया तो अंदर साक्षी का शव मिला। शव देखते ही घर में हड़कंप मच गया.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जांच में सामने आया कि साक्षी का दिल्ली में एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. साक्षी अपने प्रेमी के साथ दिल्ली भाग गई थी.
परिजनों ने किसी तरह साक्षी को मनाकर दिल्ली से घर बुलाया था. लेकिन घर आने के बाद पिता मुकेश कुमार सिंह ने गुस्से में आकर साक्षी की गला दबाकर हत्या कर दी.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार
पटोरी डीएसपी वीके मेघावी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. मां के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी पिता मुकेश कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.
हालांकि, FIR में हत्या के कारणों का साफ जिक्र नहीं है, लेकिन पुलिस प्रेम प्रसंग और ऑनर किलिंग एंगल से भी जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहराई से
जांच कर रही है.