Bihar: मखदुमपुर विद्यालय में बेखौफ अपराधियों ने तोड़-फोड़ कर किया लाखों रुपए का नुकसान

औरंगाबाद : औरंगाबाद जिले के रफीगंज गोह पथ के मखदुमपुर स्थित द अलूपी विद्यापीठ एकेडमी स्कूल में रात्रि में कुछ अपराधियों के द्वारा तोड़फोड़ करते हुए सीसीटीवी कैमरे के हार्ड डिस्क चोरी कर ली गई साथ ही LED टीवी को भी तोड़ फोड़ किया गया जिससे लाखों रुपए के नुकसान आंकी जा रही है.

सूचना पाकर गुरुवार को सुबह डायल 112 पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई. डायरेक्टर प्रभात चंद्र यादव और इंचार्ज मनोज कुमार ने गुरुवार को बताया कि जब सुबह में दाई स्कूल पहुंची और मेन गेट का ताला खोला तो देखा कि ऑफिस एवं स्टाफ रूम का ताला टूटा हुआ है एवं छत पर सीढ़ी लगाकर करकट को तोड़ते हुए विद्यालय में घुस गया है.

जिसकी सूचना विद्यालय प्रबंधन को दी गई। उन्होंने बताया कि हार्ड डिस्क और एलईडी टीवी को तोड़ दिया गया और हार्ड डिस्क अपने साथ लेकर चला गया जिससे विद्यालय को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. प्रशासन से मांग किया है कि ऐसे बेखौफ अपराधियों को पकड़कर सलाखों के अंदर डालने का कार्य करें. बता दे की 20 दिन पूर्व भी न्यू एरिया स्थित सेकेंड ब्रांच में शीशा का तोड़फोड़ किया गया था जिसका पूरा वारदात सीसीटीवी कैमरा में कैद है.

Advertisements