Bihar: पूर्णिया में बेखौफ चोरों ने बंद घर को बनाया निशाना, 15 लाख की चोरी

Bihar: पूर्णिया मधुबनी थाना क्षेत्र के मेहता चौक में चोरी की बड़ी घटना सामने आई है.बेखौफ चोरों ने बुधवार को एक बंद घर को निशाना बनाते हुए करीब 15 लाख की संपत्ति उड़ा ली. चोरी में सोने-चांदी के जेवर और नकदी शामिल है. पीड़िता ने पड़ोस में रहने वाले युवक पर संलिप्तता का आरोप लगाया है और थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement

पीड़िता निर्मला देवी ने बताया कि उनके पति की एक साल पहले मृत्यु हो गई थी. वह अपने दो बच्चों के साथ घर में रहती हैं। बुधवार दोपहर लगभग 3:30 बजे वह बच्चों को लेकर बाजार गई थीं। करीब ढाई घंटे बाद शाम 6 बजे लौटने पर उन्होंने देखा कि घर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ था.कमरे का भी ताला खुला था और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था.निर्मला देवी ने कहा कि अलमारी से लगभग 12 लाख के सोने-चांदी के जेवर और 2 लाख रुपये नकद चोरी हो गए। उन्होंने दावा किया कि इस चोरी में उनके पड़ोसी का हाथ है। घटना की जानकारी पहले रिश्तेदारों को दी गई और फिर पुलिस को सूचना दी गई.

मधुबनी थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पीड़िता का आवेदन लिया गया है. आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

 

 

 

Advertisements