सुपौल: जिला हब फार इम्पावरमेंट आफ वीमेन योजना अंतर्गत 2 सितम्बर से 12 सितम्बर तक दस दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों एंव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ,जिसके आलोक में आज दिनांक 12सितम्बर 2025 शुक्रवार को जिला अंतर्गत अभियंत्रण महाविद्यालय सुपौल के छात्राओं के साथ विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग एंव मैथमेटिक्स क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्राओं का सम्मान समारोह एवं परामर्श सत्र का आयोजन किया गया.
आयोजन में लैंगिक विशेषज्ञ नितु कुमारी के द्वारा समाज में लिंग के आधार पर किये जा रहे भेदभाव के बारे में बताया गया. वन स्टांप सेंटर के अधिवक्ता इंन्द्रजीत कुमार आजाद के द्वारा बालिकाओं एवं महिलाओं के सुरक्षा संरक्षा के लिए सरकार के द्वारा बनाये गये विभिन्न अधिनियमो के बारे में बताया गया, हरिनारायण कुमार जिला मिशन समन्वयक के द्वारा जिला हब फार इम्पावरमेंट आफ वीमेन योजना के द्वारा बालिकाओं एवं महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए किये जाने वाले कार्य के बारे में बताया गया ,साथ ही ये भी बताया गया कि हमलोग लोकतांत्रिक दैश के नागरिक हैं संविधान के अनुच्छेद 14 के अनुसार प्रत्येक नागरिक को समानता का अधिकार है इसलिए समाज में लिंग के आधार पर हो रहे भेदभाव को समाप्त करने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार एंव जागरूकता की आवश्यकता है.
कुमारी प्रतिभा केन्द्र प्रशासक द्वारा महिलाओं के सुरक्षा संरक्षा हेतु संचालित सखी वन स्टांप सेंटर के द्वारा दी जाने वाली सेवाओं के बारे में बताया गया ,कार्यक्रम में छात्राओं के द्वारा महिलाओं एंव पुरुषो के लैंगिक असमानता जैसे मद्दों पर भाषण का प्रस्तुती किया गया, तथा इंजीनियरिंग श्रेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली तिन छात्रा को संकल्प हब फार इम्पावरमेंट आफ वीमेन के तहत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के लोगों युक्त मेमोंटो से सम्मानित किया गया. जिसमें आर्या कुमारी को प्रथम ,मालमिका कुमारी को द्वितीय एवं अपर्णा कुमारी को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया कार्यक्रम में रुपम कुमारी जिला परियोजना प्रबंधक, हरिनारायण कुमार जिला मिशन समन्वयक, कुमारी प्रतिभा केन्द्र प्रशासक,लैंगिक विशेषज्ञ नितू कुमारी, लैंगिक विशेषज्ञ मोहम्मद तारिक सिद्दीकी,इंन्द्रजीत कुमार आजाद अधिवक्ता, सुशांत कुमार लेखा सहायक,सौरभ कुमार, सुजीत कुमार अभियंत्रण महाविद्यालय से डा० गोपाल कृष्णा असिस्टेंट प्रोफेसर, डा०चन्द्रशेखर कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर ,डा० रौशनी असिस्टेंट प्रोफेसर , डा० अमृता असिस्टेंट प्रोफेसर ,एंव सभी छात्राओं ने प्रतिभागी के रूप में भाग लिया.