जमुई: विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के अंतर्गत जमुई जिले में मतदाता गणना प्रपत्र भरने का कार्य तेजी से चल रहा है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्री नवीन कुमार (भा. प्र. से.) ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम 25 जून से जिले में संचालित है.जिले में कुल 13,40,090 मतदाताओं में से अब तक 12,43,258 मतदाताओं का गणना प्रपत्र सफलतापूर्वक पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है, जो कुल मतदाताओं का लगभग 92.77 प्रतिशत है.
पढ़ें : https://nz.vayambharat.com/Lnk/SRWR202507241648295116466169
उन्होंने बताया कि मृत, अनुपस्थित, स्थायी रूप से स्थानांतरित एवं दोहरी प्रविष्टि वाले लगभग 85,343 निर्वाचकों की पहचान कर ली गई है, जबकि शेष 11,489 प्रविष्टियों पर कार्रवाई प्रक्रिया में है.जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने शेष मतदाताओं से अपील की है कि जो मतदाता किसी कारणवश अभी तक अपना गणना प्रपत्र नहीं भर सके हैं, वे 26 जुलाई 2025 तक अवश्य भर लें. वे अपने संबंधित बीएलओ से संपर्क कर यह कार्य कर सकते हैं अथवा भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल पर स्वयं भी ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं.
उन्होंने स्पष्ट किया कि 26 जुलाई की अंतिम तिथि के बाद गणना प्रपत्र नहीं भरने वाले मतदाताओं के नाम प्रारूप निर्वाचक सूची में शामिल नहीं किए जाएंगे. जिलेवासियों से अनुरोध किया गया है कि वे इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाकर निर्वाचक सूची को अद्यतन एवं त्रुटिरहित बनाने में प्रशासन का सहयोग करें.