Left Banner
Right Banner

बिहार: जमुई में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन, कुल मतदाता हुए 12 लाख 67 हजार 825

जमुई : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया. एक जुलाई 2025 की अहर्ता तिथि के अनुसार जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी नवीन द्वारा प्रकाशित आंकड़ों के मुताबिक, अब जिले में कुल 12 लाख 67 हजार 825 मतदाता हैं. इसमें पुरुष मतदाता 6 लाख 63 हजार 668, महिला मतदाता 6 लाख 4 हजार 140 तथा थर्ड जेंडर मतदाता 17 हैं. जिले का निर्वाचक लिंगानुपात 910 और निर्वाचक-जनसंख्या अनुपात 0.59 दर्ज किया गया है.

जिलाधिकारी ने बताया कि प्रारूप मतदाता सूची पर प्राप्त सभी दावा-आपत्तियों का निपटारा निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों द्वारा कर लिया गया. पात्र मतदाताओं को सूची में जोड़ा गया, जबकि 9,731 नाम विलोपित कर दिए गए। वहीं, 29,348 नए नाम अंतिम मतदाता सूची में जोड़े गए. जिले की अनुमानित आबादी वर्ष 2025 में 21 लाख 61 हजार 760 आंकी गई है.

जिलाधिकारी ने मतदाता सूची के प्रकाशन के उपरांत समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की. इसमें मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय दलों के प्रतिनिधियों को सूची की मुद्रित प्रतियां उपलब्ध कराई गईं। मौके पर डीएम ने कहा कि जिन सुपात्र व्यक्तियों का नाम सूची में दर्ज नहीं हो पाया है, वे फॉर्म-06 भरकर सतत अद्यतन प्रक्रिया के अंतर्गत नाम जुड़वा सकते हैं. जिला निर्वाचन कार्यालय में नियंत्रण कक्ष 1950 नंबर पर कार्यरत है, जहां से आवश्यक जानकारी प्राप्त की जा सकती है.

जिलाधिकारी ने समय पर विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य पूरा करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों की सराहना की और उन्हें साधुवाद दिया. इस अवसर पर एसपी विश्वजीत दयाल, डीडीसी सुभाष चंद्र मंडल, एडीएम रविकांत सिन्हा, एसडीएम सौरभ कुमार, डीपीआरओ वीरेंद्र कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी मो. नजरूल हक समेत कई पदाधिकारी उपस्थित रहे. वहीं, बीजेपी जिलाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद केशरी, जदयू जिलाध्यक्ष शैलेंद्र महतो और राजद जिलाध्यक्ष त्रिवेणी यादव सहित विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों ने भी बैठक में भाग लिया और आवश्यक निर्देश आत्मसात किया.

Advertisements
Advertisement