Left Banner
Right Banner

बिहार: विधि-व्यवस्था को लेकर अधिकारियों ने किया फ्लैग मार्च, पंडालों में तैनात रहे जवान

जमुई : सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापना के साथ ही उत्सव का माहौल बन गया है. इसी बीच विधि-व्यवस्था और शांति बनाए रखने को लेकर मंगलवार को पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिख रहे हैं. बटिया थाना अध्यक्ष सुजाता कुमारी के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों और जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला.फ्लैग मार्च बटिया थाना क्षेत्र के कई महत्वपूर्ण स्थानों से गुजरते हुए विभिन्न पूजा पंडालों तक पहुँचा. इस दौरान थाना अध्यक्ष के साथ एसआई रामप्रकाश राम, एएसआई दिलीप कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल रहे. अधिकारियों ने पंडालों में पहुँचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

एसआई रामप्रकाश राम ने बताया कि मेले में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न फैले, इसके लिए सभी पंडालों में मजिस्ट्रेट और पुलिस जवानों की तैनाती की गई है. उन्होंने स्पष्ट किया कि मेले में डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है. नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी. उन्होंने यह भी कहा कि मेले में अफवाह फैलाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. ऐसे तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर है. भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो.

पुलिस अधिकारियों ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें.पूरे इलाके में फ्लैग मार्च और पुलिस की सक्रियता से श्रद्धालुओं में सुरक्षा का भरोसा बढ़ा है और दुर्गा पूजा का माहौल शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण दिखाई दे रहा है.

Advertisements
Advertisement