सुपौल: जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत धरहरा मंदिर के पास बेखौफ अपराधियों ने एक व्यवसायी को उस समय गोली मार दी, जब वह दुकान बंद कर भोज खाकर घर लौट रहा था. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी व्यवसायी चंदन कुमार को पहले सिमराही के रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया.
घटना के संबंध में घायल व्यवसायी चंदन कुमार ने बताया कि वह अपने बड़े भाई सुमित कुमार उर्फ चिंटू के साथ दुकान बंद करने के बाद पास में भोज स्थल पर खाना खाने गया था. भोज से लौटते समय रास्ते में तीन बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और लूटपाट की कोशिश की. जब चंदन ने विरोध किया तो बदमाशों ने गोली चला दी, जिससे वह घायल हो गया.
गोली लगने के बावजूद चंदन कुमार ने साहस का परिचय देते हुए दो बदमाशों को दबोच लिया. एक बदमाश मौका पाकर भाग निकला जबकि एक अन्य बदमाश पहले ही भाग चुका था. पकड़े गए बदमाश को ग्रामीणों की मदद से काबू में लेकर पुलिस को सूचना दी गई और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.
घटना की जानकारी मिलते ही राघोपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी. इस घटना से इलाके के व्यवसायियों में दहशत फैल गई है और कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं.
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इलाके में गश्त बढ़ाने और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. राघोपुर थानाध्यक्ष नवीन कुमार का कहना है कि पुलिस घटना के मद्देनजर विभिन्न बिंदुओं पर जांच और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है.