बिहार: मारपीट और चोरी के कई मामलों में प्राथमिकी दर्ज, पुलिस छानबीन में जुटी

भागलपुर: नारायणपुर  के भवानीपुर थाना क्षेत्र में मारपीट और चोरी को लेकर अलग-अलग घटनाओं में कई लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. मौजमा गांव में मारपीट की घटना को लेकर मौजमाबाद निवासी दिलीप राम ने मुन्ना राम, सजनी देवी, गुलेश्वर राम समेत पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. वहीं सजनी देवी ने दिलीप दास, धीरज दास, टैनी दास समेत सात लोगों के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाया है.

Advertisement1

इसी क्रम में नगरपारा की नीलम देवी ने प्रिंस कुमार सिंह और गौरव कुमार सिंह पर अपने पुत्र के साथ मारपीट कर घायल करने और इलाज के दौरान घर से 70 हजार रुपये व अन्य सामान चोरी करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है.

इसके अलावा भवानीपुर के सदानंद मंडल ने कोसी बहियार में फसल चराने और विरोध करने पर गाली-गलौज व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए नारायणपुर निवासी उमेश यादव, प्रभाष यादव, नंदु यादव, ललटू यादव, दिवाकर यादव और सन्नी यादव समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष शंभु कुमार ने बताया कि पुलिस ने सभी मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. क्षेत्र में इन घटनाओं से तनाव का माहौल है और पुलिस स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रही है.

Advertisements
Advertisement