बिहार में अपराधियों ने सरेआम एक यूट्यूबर को गोली मार दी. गोली लगने के बाद यूट्यूबर की मौके पर ही मौत हो गई. युवक की पहचान रंजीत पासवान के रूप में हुई. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है. मिली जानकारी के अनुसार, औरंगाबाद जिले के कुटुंबा में बाइक सवार अपराधियों ने सरेआम एक यूट्यूबर की गोली मारकर हत्या कर दी.
घटना बुधवार सुबह के वक्त कुटुंबा थाना क्षेत्र के संडा मटपा पथ में कंठी बिगहा मोड़ के पास घटी. मृतक की पहचान कुटुंबा थाना क्षेत्र के जमुआ गांव निवासी रामजन्म पासवान के बेटे रंजीत पासवान के रूप में हुई. रंजीत औरंगाबाद में चिकित्सक डॉ. जन्मेजय कुमार के क्लीनिक में कंपाउंडर का भी काम करता था. इसके अलावा अपने यूट्यूब चैनल गांव-देहात पर खबरें भी चलाता था.
सीने में गोली मारकर की हत्या
बताया जा रहा है कि रंजीत सुबह घर से नाश्ता कर औरंगाबाद जाने के लिए निकला था. पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने उसकी गाड़ी को रुकवाया और सड़क किनारे बनी एक पुलिया पर बैठकर बातचीत करने लगे. कुछ मिनट की बातचीत के बाद अपराधियों ने उसके सीने में गोली मार दी.
गोली लगने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. आसपास खेत में काम कर रहे लोग गोली चलने की आवाज सुनकर घटनास्थल पर पहुंचे, तब तक अपराधी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए. इसके बाद मौके पर लोगों की भीड एकत्र हो गई.
घटना की जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस
इधर, घटना की सूचना मिलते ही कुटुंबा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन में जुट गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है.