Bihar: शिक्षक की बेरहमी से पिटाई से पांच छात्राएं बेहोश, स्कूल में तालाबंदी, बर्खास्तगी की मांग

भागलपुर:  जिले के सन्हौला प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय मडड्डा से मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सहायक शिक्षक संजय कुमार साह ने कक्षा में पढ़ रहीं पांच छात्राओं की बेरहमी से पिटाई कर दी. पिटाई के कारण सभी छात्राएं बेहोश हो गईं, जिन्हें तत्काल सन्हौला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.

घटना से गुस्साए अभिभावकों और ग्रामीणों ने स्कूल में तालाबंदी कर दी और आरोपी शिक्षक को बर्खास्त करने की मांग की. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, छात्राएं सुबह की प्रार्थना सभा में शामिल हो रही थीं, तभी शिक्षक ने बिना किसी स्पष्ट कारण के हमला कर दिया. उन्होंने छात्राओं के बाल पकड़कर उन्हें जमीन पर पटका.,गर्दन और पीठ पर मुक्कों से वार किया, जिससे वे दर्द से कराहते हुए बेहोश हो गईं.

एक छात्रा की मां, जो खेत में धान की रोपाई कर रही थीं, ने बताया कि जैसे ही उन्हें सूचना मिली, वह स्कूल पहुंचीं.जब अभिभावकों ने शिक्षक संजय साह से इस क्रूर व्यवहार का कारण पूछा, तो उन्होंने टालमटोल करते हुए कहा,क्या आप लोग अपने बच्चों को घर में नहीं पीटते? इस असंवेदनशील जवाब से लोगों का गुस्सा भड़क उठा.ग्रामीणों और अभिभावकों ने स्कूल में तालाबंदी कर दी, और आरोपी शिक्षक की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की मांग की. सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और शिक्षा विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषी शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements