बिहार : पटना साहिब गुरुद्वारे में विदेशी हथियार बरामद; चार पंजाबी युवक हिरासत में

पटना : पटना साहिब स्थित तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे के गेस्ट हाउस जोहरी निवास के कमरा नंबर 305 और 306 में पुलिस ने छापेमारी की. इन कमरों से विदेशी निर्मित पिस्तौल, मैगजीन और खाली कारतूस बरामद किए गए.

पुलिस ने चार पंजाबी युवकों को पकड़ा है. इनमें जसकरण सिंह, सरदार विजय सिंह, सरदार मणि सिंह और अमन सिंह शामिल हैं. इनके पास से तीन विदेशी पिस्तौल, पांच खाली कारतूस और मैगजीन मिली है.ये कमरे लंबे समय से एक निजी चैनल के उपयोग के लिए आवंटित थे. गुरुद्वारा के सूत्रों के अनुसार पकड़े गए सभी युवक चढ़ती कला/जनहित चैनल से जुड़े हुए हैं.

सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं क्योंकि गुरुद्वारे में प्रवेश के लिए मेटल डिटेक्टर से जांच अनिवार्य है. पुलिस जांच कर रही है कि ये युवक हथियार लेकर अंदर कैसे पहुँचे. साथ ही खाली कारतूस उनके पास कैसे आए इसकी भी जांच हो रही है.पुलिस ने जसकरण प्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य तीन युवकों को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया है. पटना सिटी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

कुछ दिन पहले मेल के जरिए गुरुद्वारे को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी भी मिली थी. प्रबंधन समिति ने इसकी सूचना पटना के वरीय अधिकारियों को दी थी. इसके बाद बम निरोधक दस्ते ने पूरे गुरुद्वारे की छानबीन की.लगभग 4 साल पहले तख्त श्री हरमंदिर साहिब के हेड ग्रंथि राजेंद्र सिंह की हत्या का मामला भी अभी तक अनसुलझा है. ऐसे में इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है.

Advertisements
Advertisement