Left Banner
Right Banner

बिहार: डेंगू से पीड़ित पूर्व फतुहा थाने के इंस्पेक्टर रूपक कुमार अंबुज का निधन

पटना: बिहार पुलिस के पूर्व फतुहा थाना अध्यक्ष, इंस्पेक्टर रूपक कुमार अंबुज का शुक्रवार को दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में निधन हो गया. वे पिछले महीने के अंतिम सप्ताह में डेंगू की चपेट में आए थे. इसके बाद उनकी सेहत लगातार बिगड़ती गई और बेहतर इलाज के लिए उन्हें एयर एंबुलेंस से पटना से दिल्ली ले जाया गया.

करीब एक महीने तक रूपक अंबुज जीवन-रक्षक प्रणाली (लाइफ सपोर्ट) पर रहे और लगातार आईसीयू में उनका इलाज जारी रहा। लंबी और कठिन लड़ाई के बाद शुक्रवार को उनका निधन हो गया. उनकी मृत्यु से बिहार पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने कहा कि पुलिस ने एक काबिल और ईमानदार अधिकारी को खो दिया है. उनकी कमी विभाग को लंबे समय तक महसूस होगी.रूपक कुमार अंबुज के निधन के बाद फतुहा थाने में नई व्यवस्थाएं की गई हैं.उनकी अनुपस्थिति में इंस्पेक्टर सदानंद साह को थानाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया, जबकि एसआई विनोद कुमार को सहायक थानाध्यक्ष के रूप में प्रभार मिला है. इस बदलाव से थाने की प्रशासनिक कार्यवाही सुचारू रूप से जारी रहेगी.

पुलिस अधिकारियों ने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि रूपक कुमार अंबुज हमेशा अपने कर्तव्यनिष्ठ और कर्मठ व्यक्तित्व के लिए याद किए जाएंगे. उनकी मौत न केवल परिवार के लिए बल्कि पूरे पुलिस विभाग के लिए एक बड़ी क्षति है. डेंगू जैसी बीमारियों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और समय पर इलाज की आवश्यकता पर अधिकारियों ने विशेष जोर दिया. रूपक कुमार अंबुज का निधन पुलिस विभाग और समाज के लिए अपूरणीय क्षति है, और उनकी सेवा व कर्तव्यनिष्ठा हमेशा याद रखी जाएगी.

Advertisements
Advertisement