Left Banner
Right Banner

बिहार: मृतक के परिजनों से मिले पूर्व सांसद, बंधाया ढांढस 

औरंगाबाद: सड़क दुर्घटना मृतक किशोर और युवक के परिजनों से पूर्व सांसद व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार सिंह ने मुलाकात की और शोक संतप्त परिजनों को ढांढ़स बंधाया. शनिवार को पूर्व सांसद कुटुंबा प्रखंड क्षेत्र के लभरी व सड़सा गांव पहुंचे.

विदित हो कि कुछ दिन पूर्व लभरी गांव निवासी दुधेश्वर चंद्रवंशी के पुत्र पंकज चंद्रवंशी एवं सड़सा गांव निवासी कमलेश ठाकुर के पुत्र आयुष कुमार की दुर्घटना में आकस्मिक मृत्यु हो गई थी .जिसकी सुचना मिलने पर पूर्व सांसद ने परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया और यथोचित मुआवजा दिलाने तथा आर्थिक मदद करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में किशोर और युवक की मौत दुखद है.

ईश्वर शोक संतप्त परिजनों को इस हृदयविदारक घटना को सहन करने की शक्ति दें. मौके पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मितेंद्र सिंह, प्रखंड बीस सुत्री अध्यक्ष सह भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवीण कुमार, नलिनी रंजन, कुटुंबा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष हिमांशु शेखर सिंह, ईश्वर दयाल सिंह, अशोक सिंह, पंचायत समिति सदस्य विकास सिंह, सत्येंद्र सिंह, प्रभात सिंह आदि लोग उपस्थित थे.

Advertisements
Advertisement