Bihar: पोला मिडिल स्कूल में छात्रों को कलावा बांधने से रोकने पर पूर्व सांसद ने दी चेतावनी, कहा– प्रशासन इसे हल्के में न ले

औरंगाबाद : औरंगाबाद के कुटुंबा प्रखंड के पोला मिडिल स्कूल में बच्चों को स्कूल में पदस्थापित मुस्लिम हेडमास्टर द्वारा कलावा बांधने पर मना किए जाने को लेकर ग्रामीणों ने न सिर्फ विद्यालय में हंगामा किया. बल्कि उनकी पिटाई तक कर डाली. घटना के बाद से बुधवार से ही मामले ने तूल पकड़ लिया और कई तरह की बाते सामने आई.वहीं इस मामले में औरंगाबाद के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने भी गुरुवार के अपराह्न दो बजे अपने आवास पर एक प्रेसवार्ता कर जिला प्रशासन से इस मामले को हल्के में न लेने की अपील की हैं. उन्होंने कहा मामला आगे न बढ़े इसके लिए जिला प्रशासन त्वरित संज्ञान लेकर काम करे. पूर्व सांसद ने उक्त विद्यालय के मुस्लिम शिक्षक ने हिन्दू बच्चों को कलावा बांधने पर मना किया और जब मामला बढ़ गया तो इस पर उनकी सफाई आ रही है कि वे कड़ा पहनने के लिए मना कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि उक्त विद्यालय को उर्दू विद्यालय में टैग करने से एक समस्या खड़ी हो रही है. वह समस्या है कि विद्यालय रविवार को भी खुल रहा है. ऐसी स्थिति में जो बच्चे रविवार को नहीं आयेंगे वे तो अनुपस्थित कहलाएंगे. इसलिए शिक्षा विभाग के अधिकारी विद्यालय में तत्काल ऐसी व्यवस्था बनाए कि माहौल बिगड़े नहीं.

पूर्व सांसद ने कहा कि वह इलाका काफी संवेदनशील इलाका हैं और पूर्व में भी कम्युनल घटनाएं हो चुकी हैं. पिछले वर्ष सरस्वती पूजा में भी ऐसा ही हुआ था. जब दलित लोगों को एक महीने तक प्रतिमा विसर्जित नहीं करने दी गई थी. जिसे मेरे प्रयास से विसर्जित कराया गया था.पूर्व सांसद ने कहा कि माहौल शांतिपूर्ण रहे इसके लिए जिला प्रशासन को इन मुद्दों पर गंभीर होना होगा.

Advertisements