Left Banner
Right Banner

बिहार: समस्तीपुर में 80 लाख की लागत से केंद्रीय पुस्तकालय भवन का शिलान्यास

समस्तीपुर :समस्तीपुर शहर के पेठिया गाछी स्थित नवजीवन क्लब के पास केंद्रीय पुस्तकालय के नए भवन का निर्माण 80 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा.शुक्रवार को स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने नारियल फोड़कर और फीता काटकर भवन की आधारशिला रखी.समारोह की अध्यक्षता समाजसेवी सह नगर पार्षद प्रतिनिधि रवि गुप्ता ने की, जबकि संचालन विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर ने किया. धन्यवाद ज्ञापन पुस्तकालयाध्यक्ष विनोद कुमार राय ने किया.

इस अवसर पर विधायक शाहीन ने कहा कि समस्तीपुर में लंबे समय से केंद्रीय पुस्तकालय भवन की कमी महसूस की जा रही थी. अब यह सपना साकार होने जा रहा है क्योंकि परियोजना को मंजूरी मिल चुकी है.उन्होंने कहा कि किसी भी समाज के विकास में पुस्तकालय की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. यह न केवल ज्ञान का भंडार होता है, बल्कि सामाजिक समरसता और सामूहिक जागरूकता को भी बढ़ावा देता है.

इस मौके पर सहायक प्रोफेसर जितेंद्र प्रसाद ननकी, पूर्व पार्षद मन्नू पासवान, समाजसेवी मो. अब्दुल, राजा साह, नितिन रैना, मो. नौशाद, मो. नैयर आलम नवाब, व्यवसायी हरेंद्र कुमार, मो. पप्पू मस्तान, सनी पोद्दार, जॉनी जी, मो. कादिर, अमरनाथ कुमार, वरिष्ठ समाजसेवी अशोक कुमार गुप्ता, मो. पप्पू खान, रंजीत कुमार रंभू, मनोज कुमार राय, मो. परवेज आलम, रवि आनंद, राजन राम, मो. शौकत अली, मो. महफूज आलम, अनुभव कुमार सहित सैकड़ों स्थानीय लोग उपस्थित थे.

Advertisements
Advertisement