Left Banner
Right Banner

बिहार: परसा गाँव में 15 लाख की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण का शिलान्यास

जमुई : मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजनांतर्गत झाझा प्रखंड क्षेत्र के परसा गाँव में  15 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया गया. शिलान्यास का शुभारंभ क्षेत्रीय जदयू विधायक दामोदर रावत ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर ग्रामीणों की बड़ी संख्या मौजूद रही.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक दामोदर रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सिर्फ नगर ही नहीं बल्कि गाँव-गाँव के विकास को प्राथमिकता दी है. इसी का परिणाम है कि आज बिहार के हर पंचायत और गाँव तक पक्की सड़कों, हाई स्कूलों और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं का विस्तार हो चुका है. उन्होंने कहा कि परसा गाँव में प्रस्तावित सामुदायिक भवन ग्रामीणों की सामाजिक, सांस्कृतिक और शैक्षणिक गतिविधियों का नया केंद्र बनेगा.

विधायक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विकासपरक योजनाओं का जिक्र करते हुए बताया कि एक समय था जब गाँवों में बिजली नहीं पहुँच पाती थी. लेकिन आज हर घर तक बिजली उपलब्ध है और राज्य सरकार ग्रामीणों को 125 यूनिट बिजली मुफ्त उपलब्ध करा रही है. उन्होंने जीविका दीदी कार्यक्रम की चर्चा करते हुए कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए उनके खाते में 10 हजार रुपये की राशि सीधे दी जा रही है.

इसके अलावा स्वास्थ्य, शिक्षा और ग्रामीण रोजगार को लेकर भी कई योजनाएँ धरातल पर उतारी गई हैं, जिनका लाभ लोगों तक पहुँच रहा है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार हर वर्ग और हर समुदाय के लिए योजनाएँ बनाकर उन्हें लाभान्वित कर रही है.ग्रामीणों ने विधायक का स्वागत करते हुए विकास कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया और भरोसा जताया कि सामुदायिक भवन से गाँव की गतिविधियों को नई दिशा मिलेगी. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने भी मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हो रहे विकास की सराहना की और कहा कि सरकार की योजनाओं से गाँव की तस्वीर बदल रही है.

Advertisements
Advertisement