जहानाबाद : बिहार के जहानाबाद जिले में कर्मा पूजा के अवसर पर चार अलग-अलग घटनाओं में डूबने से चार लोगों की मौत हो गई. काको थाना क्षेत्र के जोलहा बीघा गांव में मूर्ति विसर्जन के दौरान उपेंद्र बिंद की 18 वर्षीय बेटी ज्योति कुमारी आहार में डूब गई. वहीं घोसी थाना क्षेत्र के खिरौटी गांव में 11 वर्षीय रौशन कुमार फल्गु नदी में डूब गया.
रौशन गांव की महिलाओं के साथ मूर्ति विसर्जन के लिए गया था. नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया. उसे बचाने के लिए चार-पांच महिलाएं पानी में कूद पड़ीं, जिन्हें अन्य महिलाओं ने साड़ी की मदद से बाहर निकाल लिया, लेकिन रौशन की जान नहीं बचाई जा सकी.
इसी तरह परस बीघा थाना क्षेत्र के बेलदारी बीघा गांव में 60 वर्षीय मजदूर सुदामा बिंद की आहार में डूबने से मौत हो गई.वहीं शकुराबाद थाना क्षेत्र के बढ़ौना गांव में 40 वर्षीय भरत यादव भी पानी में डूब गए.स्थानीय ग्रामीणों ने चारों शवों को बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. इन दर्दनाक हादसों से मृतकों के परिजनों और पूरे गांव में शोक की लहर है.