पूर्णिया : पूर्णिया में बिहार सिविल कोर्ट स्टाफ भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. इंटरव्यू के दौरान पुलिस और अधिकारियों की सतर्कता से एक “मुन्ना भाई” को पकड़ा गया. आरोपी ने लिखित परीक्षा में नकल करवाई और अपनी जगह किसी अन्य उम्मीदवार को बैठाया था. आरोपी की पहचान औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के अंछा निवासी शशि भूषण कुमार के रूप में हुई है.
के. हाट थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि 18 मई को आयोजित लिखित परीक्षा में शशि भूषण ने अतुल कुमार को अपनी जगह बिठाया था. 10 मई को इंटरव्यू के दौरान फिंगरप्रिंट और फोटो मिलान रिकॉर्ड से कराया गया, जिसमें गड़बड़ी पकड़ी गई. शंका होने पर कड़ाई से पूछताछ की गई और पूरे मामले का खुलासा हुआ.
पूछताछ में शशि भूषण ने स्वीकार किया कि उसने खुद लिखित परीक्षा नहीं दी थी और अतुल कुमार नामक स्कॉलर को अपनी जगह परीक्षा देने के लिए बैठाया था. पुलिस अब तक अतुल कुमार को नहीं पकड़ पाई है और उसकी तलाश जारी है.थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस जालसाजी में और कौन-कौन शामिल था और पूरे गिरोह का खुलासा किया जाएगा. इस घटना ने क्षेत्र में भर्ती परीक्षाओं की सुरक्षा और ईमानदारी को लेकर चिंता बढ़ा दी है.