नागपुर हिंसा घटना मामले पर JD(U) नेता केसी त्यागी की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि औरंगज़ेब एक आक्रामक हमलावर था जिसने कई संस्थानों को नुकसान पहुंचाने का काम किया. उनके कार्यकाल को अच्छा कार्यकाल नहीं माना जा सकता, लेकिन हमारे भारतीयता में किसी कब्र को या मुर्दे से छेड़छाड़ की परंपराएं नहीं है. ऐसा रामायण और महाभारत में भी वर्णित है.
‘देश की कब्र खोदने की आप कोशिश कर रहे हैं’
वहीं नागपुर हिंसा की घटना में वीएचपी और बजरंग दल पदाधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने पर RJD सांसद मनोज कुमार झा भी की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि देश में कोई भी दंगा होगा और उसकी पड़ताल होगी तो यही लोग नजर आएंगे. औरंगजेब की कब्र नहीं खोद रहे हैं इस देश की कब्र खोदने की आप कोशिश कर रहे हैं. इसके मिजाज की महासागरिय चरित्र की इतिहास के बासी पन्नों में जाकर आपकी नाकामियां नहीं छिपेगी.
#WATCH दिल्ली: नागपुर हिंसा घटना मामले पर JD(U) नेता के.सी. त्यागी ने कहा, "औरंगज़ेब एक आक्रामक हमलावर था जिसने कई संस्थानों को नुकसान पहुंचाने का काम किया। उनके कार्यकाल को अच्छा कार्यकाल नहीं माना जा सकता लेकिन हमारे भारतीयता में किसी कब्र को या मुर्दे से छेड़छाड़ की परंपराएं… pic.twitter.com/bTG5cYbSrn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 19, 2025
‘इन लोगों पर आजीवन प्रतिबंध लगना चाहिए’
नागपुर घटना पर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि बजरंग दल या विश्व हिंदू परिषद दंगाई हैं, संविधान विरोधी, देश विरोधी, इंसान विरोधी, मानवता वादी विरोधी हैं. इन लोगों पर आजीवन प्रतिबंध लगना चाहिए. जो संविधान से ऊपर हो जाए और गीता, कुरान बाइबिल की आध्यात्मिकता और उदारवादी मानवीय मूल्यों के इतर हो जाए, ऐसी संस्था और ऐसे लोगों की जगह जेल में या श्मशान में होनी चाहिए. देश की संप्रभुता, संस्कृति और आध्यात्मिकता से कोई समझौता नहीं करना चाहिए. इन सभी को सरकार के संरक्षण मिलता है.
पप्पू यादव ने आगे कहा कि औरंगजेब का इतिहास सही या गलत इसका समय अभी नहीं है. हर चीज में सियासत और कुर्सी ढूंढने की जरूरत नहीं है. हर मिनट, हर सेकंड नरफत को ढूंढने की जरूरत नहीं है. मेरा मानना है कि इससे देश की प्रगति, इकॉनोमी पर असर पड़ रहा है.