बिहार : महाराष्ट्र मंडल में इस बार ‘ऑपरेशन सिंदूर’ थीम पर सजेगा गणेश उत्सव, 35 लाख का हीरा-जड़ित मुकुट बनेगा आकर्षण

पटना :पटना में इस साल 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी का भव्य आयोजन होने जा रहा है. महाराष्ट्र मंडल हर साल की तरह इस बार भी भव्य पंडाल और विशेष पूजा का आयोजन कर रहा है.आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं और इस बार पंडाल ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की थीम पर बनाया जा रहा है. कारीगर दिन-रात काम में जुटे हैं और लगभग 40 फीट ऊंचे पंडाल का निर्माण किया जा रहा है.

भगवान गणेश की 6 फीट ऊंची भव्य प्रतिमा मुंबई से सड़क मार्ग से पटना लाई जा रही है. यह प्रतिमा प्रसिद्ध ‘लाल बाग के राजा’ की प्रतिकृति होगी. प्रतिमा की सजावट में 10 टन फूलों का उपयोग होगा, जो बंगाल, बैंगलोर और मुंबई से मंगाए जा रहे हैं.

महाराष्ट्र मंडल के सचिव संजय भोंसले ने बताया कि भगवान गणेश को इस बार 35 लाख रुपये की कीमत वाला हीरा-जड़ित मुकुट पहनाया जाएगा. मुकुट का वजन 350 ग्राम है और इसमें 6 कैरेट का हीरा जड़ा होगा. इसके अलावा सोने-चांदी और स्टोन के गहनों से भी भगवान गणेश का श्रृंगार किया जाएगा.27 अगस्त को सुबह 10 बजे प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होगा, जो लगभग एक घंटे तक चलेगा. इसके बाद भगवान गणेश की आरती और 101 मोदक का भोग लगाया जाएगा. सुबह 11:30 बजे से श्रद्धालुओं के लिए दर्शन शुरू हो जाएंगे.पूजा कराने के लिए महाराष्ट्र से विशेष पुजारी प्रशांत जागीरदार पांच अन्य पंडितों के साथ पटना आ रहे हैं.

29 अगस्त की शाम 7:30 बजे हल्दी-कुमकुम कार्यक्रम होगा, जिसमें महिलाएं एक-दूसरे को हल्दी और कुमकुम लगाकर अखंड सौभाग्य की कामना करेंगी. 31 अगस्त को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें महाराष्ट्र के भजन कलाकार प्रस्तुति देंगे.2 सितंबर को शोभायात्रा निकाली जाएगी. इसमें नासिक से आई 50 सदस्यीय ‘झांझ पथक’ की टीम शामिल होगी, जिसमें 25 महिलाएं और 25 पुरुष होंगे. शोभायात्रा महाराष्ट्र मंडल से निकलकर आयकर गोलंबर, डाकबंगला चौराहा, पीरमुहानी, कदमकुआं, बाकरगंज, गांधी मैदान होते हुए कलेक्ट्रेट घाट पहुंचेगी, जहां भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा.इस बार का गणेश उत्सव न सिर्फ धार्मिक आस्था बल्कि भव्यता और सांस्कृतिक रंगों से भी भरपूर रहने वाला है.

Advertisements
Advertisement