जमुई : जमुई के गिद्धौर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह गिद्धौर रेलवे स्टेशन बाजार के पास एक बड़ा हादसा हुआ. दशहरा पर्व को देखते हुए मिठाई बनाने के लिए लगे दुकानदार के गोदाम में अचानक गैस सिलेंडर से रिसाव होने पर आग लग गई. इस घटना में लगभग 50 हजार रुपए मूल्य की संपत्ति पूरी तरह जलकर खाक हो गई.
पीड़ित दुकानदार राजू गुप्ता ने बताया कि वे घर के समीप दशहरा मेला के अवसर पर रोजी-रोजगार के लिए मिठाई तैयार कर रहे थे. इसी दौरान गैस चूल्हा और सिलेंडर से रिसाव शुरू हो गया. देखते ही देखते आग की लपटें विकराल रूप धारण कर लीं। निर्माण कार्य में लगे चूल्हा, कड़ाही, बर्तन, लकड़ी और अन्य सामग्री पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई.
आग लगने की सूचना पाकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया। स्थानीय ग्रामीणों की सूझबूझ और मेहनत से आग पर काबू पाया गया, हालांकि तब तक गोदाम का अधिकांश सामान जलकर राख हो चुका था. इस हादसे से राजू गुप्ता और उनके परिवार पर गहरा असर पड़ा है. वे आर्थिक नुकसान को लेकर चिंतित हैं और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि पीड़ित दुकानदार को आर्थिक सहायता दी जाए ताकि वह अपना व्यवसाय फिर से शुरू कर सके.यह घटना छोटे पैमाने के व्यवसायों में गैस सिलेंडर उपयोग से होने वाले जोखिम को उजागर करती है और त्योहारों के दौरान सुरक्षा उपायों की आवश्यकता पर जोर देती है.