Left Banner
Right Banner

बिहार: मधेपुरा में गैस सिलेंडर रिसाव से आग, फूस का घर जलकर हुआ राख, एक गंभीर घायल

मधेपुरा : मधेपुरा के भर्राही थाना क्षेत्र अंतर्गत पररिया टोला, दीनापट्टी वार्ड संख्या दो में शुक्रवार की रात गैस सिलेंडर रिसाव के कारण लगी आग ने तांडव मचा दिया. इस अगलगी में टुकेंद्र प्रसाद यादव के चार बेटों का फूस का घर देखते ही देखते राख में तब्दील हो गया. घटना में लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई, वहीं आग बुझाने के दौरान परिवार का एक सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गया.

पीड़ित टुकेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि शाम के समय चाय बनाने के दौरान सिलेंडर से गैस रिसाव हुआ. इसी दौरान अचानक आग भड़क उठी और देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया. घर में रखे दो गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गए, जिससे आग और भयानक हो गई. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के लोग दहशत में भागने लगे. आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास करने लगे.काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों और दमकल कर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया गया. इस अगलगी में घर के साथ-साथ उसमें रखा अनाज, कपड़ा, फर्नीचर और अन्य कीमती सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया.

अनुमान है कि इस हादसे में लगभग डेढ़ लाख रुपए से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है. स्थानीय लोग और प्रशासन आग के प्रभाव को कम करने तथा भविष्य में ऐसे हादसों से बचाव के लिए सुरक्षा उपायों पर ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दे रहे हैं. घटना ने इलाके में सनसनी फैलाते हुए लोगों को सुरक्षा के प्रति सतर्क कर दिया है.

Advertisements
Advertisement