बिहार: बीरबन्ना गांव के सामने एनएच 31 किनारे गैस टैंकर पलटा, चालक सुरक्षित.

नारायणपुर (भागलपुर): जिला अंतर्गत नवगछिया अनुमंडल के भवानीपुर थाना क्षेत्र में एनएच 31 किनारे बीरबन्ना गांव के सामने एक एलपीजी गैस गैस टैंकलॉरी पलट गया है . बेगूसराय निवासी चालक राकेश कुमार ने बताया कि गैस टैंकर खाली था.बरौनी से कटिहार की तरफ जा रहा था. एक गाड़ी को बचाने के चक्कर में टैंक लॉरी एनएच 31 किनारे कच्ची सड़क पर आकर पलट गया. गनीमत यह रहा की टैंकलॉरी खाली था, जिसके कारण बड़ा हादसा टल गया. यदि उसमें गैस भरा रहता तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी, चालक ने बताया कि वह अकेले ट्रक में था. ट्रक को वह चला रहा था, उसे मामूली चोट लगा है. इसके बाद वह सुरक्षित है.

दुर्घटना के बारे में उसने वाहन मलिक को मोबाइल से सूचना दिया. वाहन मालिक ने कहा कि वह गाड़ी किरान लेकर आ रहा है इसके बाद टैंकलॉरी को सीधा करेगा. जहां पर यह दुर्घटना हुआ वहां पहले से एक दुर्घटनाग्रस्त टेंपो रखा हुआ था. जब से दुर्घटना हुआ तब से वह टेंपो वहाँ से नहीं हटा था, जिसके कारण टेंपो जर्जर होता जा रहा था. उस टेंपो पर भी यह टैंकलॉरी पलट गया. जिसके कारण टेम्पो पिचक गया. वहाँ पर मवेशीपालक भी बासा बनाकर भी रहते हैं लेकिन रात्रि में कोई भी बासा पर नहीं था. केवल गोबर से बना बगोयठा हुआ था. चालक ने बताया कि दुर्घटना देख आसपास के कई लोग वहां पहुंच गए.

गाड़ी से उसे किसी तरह निकाला गया. इसके बाद वह बीरबन्ना चौक पर बैठकर राहत का सांस ले रहे हैं. इस दौरान ट्रक भी क्षतिग्रस्त हुआ है. ट्रक का कई हिस्सा भी टूट गया है.अब देखना है कि ट्रक को कितना नुकसान हुआ है।लेकिन बताया गया कि टैंकर खाली था.दुर्घटना के बाद चालक सुरक्षित रहा. टैंकर भरा रहता तो बड़ा हदसा होता हो सकता था. फिलहाल चालक सुरक्षित है.

Advertisements
Advertisement