सुल्तानगंज : भागलपुर जिले के सुल्तानगंज की रहने वाली गौरी भगत ने मिस टीम इंडिया प्रतियोगिता में फाइनल तक पहुंचकर पूरे नगर का मान बढ़ा दिया है. अजगैबीनाथ धाम की बेटी गौरी की इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार में बल्कि पूरे सुल्तानगंज नगर में खुशी का माहौल है.
गौरी भगत ने अपने कठिन परिश्रम और प्रतिभा के दम पर इस मुकाम को हासिल किया है. उनकी इस सफलता से यह साबित हो गया है कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं हैं.स्थानीय लोगों का कहना है कि गौरी ने पूरे नगर और समाज का नाम रोशन किया है. उनके फाइनल में पहुंचने से सुल्तानगंज के हर घर में गर्व और उत्साह की लहर है.
गौरी भगत के परिवार के लोग भी बेहद खुश हैं.परिजनों का कहना है कि गौरी ने हमेशा से पढ़ाई और सामाजिक कार्यों में रुचि दिखाई है.अब प्रतियोगिता में उनकी सफलता ने पूरे परिवार का सिर गर्व से ऊँचा कर दिया है.नगरवासियों ने भी गौरी की सफलता पर उन्हें बधाई दी और कहा कि उनकी यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी.उन्होंने दिखा दिया है कि सच्ची लगन और आत्मविश्वास के साथ लड़कियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ सकती हैं.गौरी भगत का मिस टीम इंडिया फाइनलिस्ट बनना सुल्तानगंज ही नहीं बल्कि पूरे बिहार के लिए गर्व की बात है. उनकी इस उपलब्धि से नगर का मान और सम्मान बढ़ा है.