बिहार को मिली नई रेल सौगात – बिथान से समस्तीपुर तक दौड़ी पहली ट्रेन

समस्तीपुर :  पंकज बाबा की रिपोर्ट: समस्तीपुर सहित बिहार वासियों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ. पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिग्गज नेता स्व. रामविलास पासवान के सपना साकार हुआ. इस बहुप्रतीक्षित रेल सेवा का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल तरीके से हरी झंडी दिखाकर किया.

Advertisement

पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को मधुबनी से बिथान-समस्तीपुर रेलखंड का लोकार्पण किया. जिसके बाद स्पेशन ट्रेन बिथान स्टेशन से समस्तीपुर के लिए रवाना की गई. तत्कालीन रेल मंत्री रामविलास पासवान ने 1998 में खगड़िया-कुशेश्वर रेलखंड की परियोजना की मंजूरी दी थी. इसी परियोजना के तहत बिथान- समस्तीपुर रेलखंड के बीच आज ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ. इधर इस ट्रेन के परिचालन शुरू होने से स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.

सामाजिक और आर्थिक रूप से इस क्षेत्र के लिए एक बड़ा परिवर्तन

रेल कनेक्टिविटी की यह सुविधा न केवल यातायात की दृष्टि से बल्कि सामाजिक और आर्थिक रूप से भी इस क्षेत्र के लिए एक बड़ा परिवर्तन साबित हो रही है. स्थानीय लोगों में इस ऐतिहासिक पल को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला. रामविलास पासवान के समर्थकों और ग्रामीणों के लिए यह एक सपने के सच होने जैसा है.

इस रेल सेवा की शुरुआत से शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यवसाय और रोजगार के क्षेत्र में नए अवसर खुलेंगे. खासकर युवा वर्ग के लिए यह रेल लाइन एक नई उम्मीद लेकर आई है. यह कदम क्षेत्रीय विकास को नई गति देगा और खगड़िया को देश के अन्य हिस्सों से बेहतर ढंग से जोड़ेगा.

तत्कालीन रेल मंत्री रामविलास पासवान का सपना 26 साल बाद हुआ पूरा

उल्लेखनीय है कि 26 साल पूर्व यानी 1998 में तत्कालीन रेल मंत्री रामविलास पासवान ने समस्तीपुर- सकरी रेल परियोजना की मंजूरी दी थी आज से बिथान से समस्तीपुर के बीच ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया. इधर ट्रेन परिचालन शुरू होने की खबर से बिथान में खुशी की लहर दौड़ गई है. स्थानीय लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ट्रेन चालू होने से आवागमन में काफी सुविधा होगी.

Advertisements