मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर में सोमवार देर रात अपराधियों ने एक लड़की की गला रेतकर हत्या कर दी. उसकी मां को भी घायल कर दिया गया. घटना मीनापुर थाना क्षेत्र के बहबल बाजार की है.मृतका की पहचान मोतिहारी जिले के मधुबन थाना क्षेत्र निवासी भरत प्रसाद की पुत्री तन्नु कुमारी के रूप में हुई है. तन्नु अपनी मां के साथ मीनापुर में किराए के मकान में रहती थी. पिता मधुबन में रहते हैं. उसका भाई राहुल कुमार प्राइवेट कंपनी में सेल्समैन की नौकरी करता है.
भाई राहुल कुमार ने बताया कि देर रात खिड़की का शीशा तोड़कर बदमाश घर में घुसे. उन्होंने मां के साथ मारपीट की. बीच-बचाव में आई तन्नु पर हमला कर दिया. खिड़की के टूटे शीशे से उसका गला रेत दिया गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. उसकी मां को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जांच के लिए FSL की टीम को बुलाया गया. पुलिस के अनुसार फिलहाल हत्या की वजह स्पष्ट नहीं है.
लूट के एंगल से भी मामले की जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. पड़ोसियों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है.पुलिस ने कहा कि सभी सुरागों को मिलाकर जल्द ही अपराधियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी. जांच टीम घटनास्थल और आसपास की विस्तृत जांच में जुटी हुई है.शहर में इस हत्या ने दहशत फैला दी है. पुलिस ने आम लोगों से भी सावधानी बरतने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने की अपील की है.