औरंगाबाद: ओबरा थाना क्षेत्र के डिहरा लख स्थित नहर में शुक्रवार की शाम डूबी 13 वर्षीय बच्ची का शव 14 घंटे बाद दाउदनगर के मौलाबाग स्थित नहर से शनिवार की सुबह पुलिस ने बरामद किया है।शव की बरामदगी के बाद पुलिस द्वारा उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है.मृतक बच्ची की पहचान ओबरा थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव निवासी सत्येंद्र कुमार की पुत्री सोनाली कुमारी के रूप में की गई है. सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए पहुंचे परिजनों ने बताया कि सोनाली अपनी सहेली के साथ शुक्रवार की शाम 4 बजे घूमने के लिए निकली थी.
इसी क्रम में शौच के लिए नहर की तरफ निकल गई और पैर फिसलने के कारण नहर में डूब गई. सहेली द्वारा जब हल्ला किया गया तो आस पास के लोग जूटे और बच्ची को नहर से निकालने का प्रयास किया गया। लेकिन तब तक वह नहर की तेज धार में बह गई. काफी खोजबीन के बाद उसके शव को शनिवार की सुबह बरामद किया गया.
दाउदनगर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया है.इधर बच्ची की मौत के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया है और उनका रो रोकर हाल बुरा है। ग्रामीणों ने इस मामले में जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार के लिए आपदा प्रबंधन के तहत मुआवजे की मांग की है.