दरभंगा : बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. दरभंगा में 25 जुलाई को एक विशेष जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें निजी क्षेत्र की कंपनी द्वारा 30 पदों पर भर्ती की जाएगी. यह जॉब कैंप बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग और विश्वविद्यालय नियोजन सूचना एवं मार्गदर्शन केंद्र के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया जा रहा है.
नियोजन पदाधिकारी निशांत रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कैंप संयुक्त श्रम भवन, लहेरियासराय (रामनगर आईटीआई के पास) में आयोजित होगा. कैंप का समय सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक निर्धारित किया गया है.इस जॉब कैंप में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास निर्धारित की गई है. आयु सीमा 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. चयनित उम्मीदवारों को 12,500 रुपये मासिक वेतन के साथ अन्य भत्ते भी कंपनी द्वारा प्रदान किए जाएंगे. बहाली के बाद उम्मीदवारों को बिहार के किसी भी जिले में कार्यस्थल आवंटित किया जा सकता है.
पढ़ें :https://nz.vayambharat.com/Lnk/SRWR202507241436495116466906
बायो डेटा अनिवार्य :
कैंप में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों का नियोजनालय में निबंधन अनिवार्य है. इच्छुक उम्मीदवार भारत सरकार के नेशनल करियर सर्विस (NCS) पोर्टल www.ncs.gov.in पर स्वयं निबंधन करा सकते हैं या नियोजनालय कार्यालय आकर पंजीकरण कर सकते हैं.अभ्यर्थियों को जॉब कैंप के दिन अपने साथ बायोडेटा ,सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति, रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य जरूरी दस्तावेज लाना अनिवार्य है. यह जॉब कैंप पूरी तरह निःशुल्क है. सभी इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की गई है, ताकि वे इस अवसर का लाभ उठा सकें.