Bihar: गोपालगंज में मुठभेड़: ज्वेलरी शॉप लूट का आरोपी पुलिस की गोली से घायल, हथियार बरामद

गोपालगंज : गोपालगंज जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के पास पुलिस और ज्वेलरी शॉप लूटकांड के आरोपी के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान पुलिस की गोली से आरोपी घायल हो गया. घायल बदमाश को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की देखरेख में उसका उपचार जारी है.गिरफ्तार आरोपी की पहचान छपरा जिले के सीरिश्तापूर, जनता बाजार निवासी विकास सिंह कुशवाहा (22) के रूप में हुई है, जो स्वर्गीय कृष्णा सिंह का बेटा है. एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि मांझागढ़ थाना क्षेत्र के धर्मपरसा गांव में हुए ज्वेलरी शॉप लूटकांड का आरोपी किसी और आपराधिक वारदात की योजना बना रहा है.

सूचना के आधार पर पुलिस टीम गठित की गई और जब टीम जलालपुर गांव के पास चिमनी के समीप पहुंची, तो आरोपी ने पुलिस पर दो राउंड फायरिंग कर दी, जिसमें एक गोली पुलिस वाहन पर लगी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की, जिससे आरोपी के बाएं पैर के घुटने में गोली लग गई. घायल होने पर आरोपी गिर पड़ा और पुलिस ने उसे दबोच लिया.

पुलिस ने मौके से एक पिस्टल, दो खोखे और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का लंबा आपराधिक इतिहास है. उस पर 2019 में भावनपुर में लूट, 2020 में जनता बाजार में लूट, 2021 में भगवानपुर में हत्या और 2022 में बसंतपुर में हत्या के मामले दर्ज हैं. आरोपी कई बार जेल जा चुका है और उसकी आपराधिक गतिविधियों की पुलिस लगातार निगरानी कर रही थी.

Advertisements