बिहार: गोपालगंज पुलिस ने पकड़ा बिहार का नशा तस्कर, 60 लाख की स्मैक बरामद

बिहार के गोपालगंज पुलिस को बिहार के बड़े नशा तस्कर को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता पाई है. पुलिस ने 549 ग्राम ड्रग्स के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. वही उसके पास से 4 एटीएम कार्ड व एक पासपोर्ट भी जब्त किया है. जब्त स्मैक का अंतरराष्ट्रीय बाजार में मूल्य 60 लाख रुपये आंकी जा रही है.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बतरदेह गांव निवासी बिटटू दास को हिरासत में लेकर पूछताछ की. जिसके दौरान उसने स्मैक तस्करी की बात स्वीकार की. उसकी निशानदेही पर बरौली थाना के आलापुर से साबुनदानी में छुपाकर रखे गए 549 ग्राम स्मैक को बरामद किया गया.

4 ATM कार्ड और एक पासपोर्ट भी बरामद

सिधवलिया एसडीपीओ अभय रंजन ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बिटटू दास को हिरासत में लेकर पूछताछ की ओर उसके निशानदेही पर आलापुर से बिजय मल यादव के घर से 549 ग्राम स्मैक बरामद किया. वहीं 4 एटीएम कार्ड व एक पासपोर्ट बरामद किया गया है. पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Advertisements