बिहार: गोपालगंज की प्रमिला देवी बनीं महिला सशक्तिकरण की मिसाल, दिव्यांग पति के लिए खरीदा ट्रैक्टर, खुद चलाकर संभाली जिम्मेदारी

गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज जिले के सदर प्रखंड के जगिरी टोला  की रहने वाली प्रमिला देवी आज पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी हुई हैं.उन्होंने समाज की पारंपरिक सोच को तोड़ते हुए ऐसा कदम उठाया है, जो न केवल प्रेरणादायक है बल्कि महिला सशक्तिकरण का जीवंत उदाहरण भी है.प्रमिला देवी के पति दिव्यांग हैं, जिससे घर की जिम्मेदारी पूरी तरह उनके कंधों पर आ गई. कठिन परिस्थितियों से जूझते हुए प्रमिला ने लोन लेकर ट्रैक्टर खरीदा और खुद उसे चलाने का निश्चय किया. ट्रैक्टर चलाने जैसे पुरुष प्रधान कार्य में उतरना आसान नहीं था, लेकिन मोबाइल पर यूट्यूब वीडियो देखकर उन्होंने ट्रैक्टर चलाना सीखा और जल्द ही इसे बखूबी चलाने लगीं.

शुरुआत में उन्हें समाज और अपने ही परिवार से ताने सुनने पड़े. लोगों ने कहा कि एक महिला ट्रैक्टर नहीं चला सकती, लेकिन प्रमिला ने किसी की न सुनी और अपने आत्मविश्वास से सभी को गलत साबित कर दिया. आज वही लोग उनकी तारीफ करते नहीं थकते.

अब प्रमिला देवी पूरे आत्मविश्वास के साथ शहर और गांव की सड़कों पर ट्रैक्टर चलाती हैं. वह न सिर्फ खेतों में काम करती हैं बल्कि किराए पर ट्रैक्टर देकर आमदनी भी अर्जित करती हैं, जिससे वह अपने पांच बच्चों, पति और ससुर की परवरिश कर रही हैं. उनके इस कदम से उनके परिवार की आर्थिक स्थिति में भी उल्लेखनीय सुधार आया है.प्रमिला देवी ने साबित कर दिया कि हौसले बुलंद हों तो कोई भी काम असंभव नहीं. उनका यह साहस और समर्पण महिलाओं को आगे बढ़ने की नई प्रेरणा दे रहा है.

Advertisements
Advertisement