Left Banner
Right Banner

Bihar: सरकार ने लॉन्च किया अत्याधुनिक स्ट्रेटजी रूम और कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, अब एक क्लिक पर मिलेगी सभी विभागों की जानकारी

पटना : बिहार सरकार ने प्रशासनिक कार्यप्रणाली में तकनीकी क्रांति करते हुए एक अत्याधुनिक स्ट्रेटजी रूम और कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की शुरुआत की है. इस डिजिटल पहल का उद्देश्य राज्य के सभी 45 विभागों और उनकी योजनाओं से जुड़ी समस्त जानकारी को एकीकृत प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराना है, जिससे आम लोगों को सूचनाएं प्राप्त करने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ें.गुरुवार को योजना एवं विकास मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने इस सुविधा का उद्घाटन किया.यह स्ट्रेटजी रूम नीति आयोग के सहयोग से विकसित किया गया है और इसे एक मॉडल कमांड सेंटर के रूप में डिज़ाइन किया गया है. मंत्री यादव ने बताया कि यह केंद्र राज्य की नीति निर्माण प्रक्रिया में गति, सटीकता और पारदर्शिता लाने में सक्षम होगा.

यह कमांड सेंटर सभी विभागों की योजनाओं की वास्तविक समय में निगरानी की सुविधा देगा और डेटा आधारित निर्णय प्रक्रिया को और भी प्रभावी बनाएगा. इससे विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित होगा और योजनाओं का क्रियान्वयन ज्यादा प्रभावशाली होगा.इस पहल से सरकार की गवर्नेंस क्षमता में सुधार होगा और जनता के लिए डिजिटल रूप से पारदर्शी और जवाबदेह प्रशासन सुनिश्चित किया जा सकेगा.अब लोग सिर्फ एक क्लिक में जान सकेंगे कि किस योजना की क्या स्थिति है, किन क्षेत्रों में काम चल रहा है और किन विभागों की क्या उपलब्धियां हैं.

यह सेंटर बिहार को तकनीक और प्रशासन के संगम से सुशासन की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा और इसे विकसित राज्य बनाने की ओर ठोस कदम माना जा रहा है.

Advertisements
Advertisement